सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में समालखा की नई अनाज मंडी में की जाने वाली बदलाव रैली वर्तमान भाजपा सरकार की चूलें हिला कर रख देगी। यह बात हरियाणा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने एक बयान में कही। विद्या रानी ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी सरकार से हर वर्ग दुखी है। तेल की दिनों-दिन बढ़ती कीमतें और आवश्यक चीजों की कीमतों में बेशुमार महंगाई ने आज आम जनमानस का जीना दूभर कर दिया है। जिससे वह वर्तमान सरकार से पीछा छुड़ाने के लिए उतावला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ही देश व प्रदेश का विकास करने में सक्षम है और लोग कर्मठ तथा जुझारू नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के हाथों में सत्ता की बागडोर देना चाहते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में समालखा पहुंचने की अपील की, ताकि भाजपा सरकार को चलता करने में आसानी हो।
Scrap metal recapturing Ferrous metal regulations Iron scrap reconstruction
Ferrous metal reclamation and utilization, Iron salvage depot, Scrap metal recovery and recycling yard
Aluminium scrap yard operations Scrap aluminium supply chain management Metal waste reclamation and reuse
order lasuna generic – diarex usa purchase himcolin without prescription