सत्यखबर उकलाना मंडी (अमित वर्मा) – आज दोपहर कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल की कोठी पर तीन बाइक सवार युवकों ने रिवाल्वर की नोक पर लूटपाट की और फरार हो गए। कोठी पर उस समय नरेश के जीजा बलकार सिंह थे। युवक बाइक समेत कोठी में घुस गए और अपशब्द बोलते हुए नरेश के बारे में पूछने लगे बलकार ने विरोध जताया तो युवको ने रिवाल्वर दिखाते हुए उनसे मारपीट की और अलमारी की चाबियां मांगी।
चाबियां न होने की बात पर युवकों ने बलकार की जेब से बटुआ निकाल लिया और कपडें फाड़ दिए। जिस समय यह वारदात हुई तब नरेश सेलवाल हिसार में थे उन्होंने तत्काल एसपी हिसार व डीएसपी बरवाला को फोन किया परन्तु एसपी ने काल रिसिव नहीं की और डीएसपी का मोबाइल बंद मिला।
वारदात की सुचना मिलते ही उप निरीक्षक मल सिंह, चौकी प्रभारी दया राम व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पंहुचे। वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग नरेश की कोठी पर पंहुचे और इस वारदात की गहराई से जांच की मांग की ।
Aluminum scrap metal recycling Aluminum waste management Metal recycling and repurposing
Scrap metal storage Ferrous metal innovations Scrap iron recycling
Ferrous material policy implications, Iron scrap compacting, Scrap metal marketing