सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – कांग्रेस में टिकट वितरण के साथ ही घमासान मचा हुआ है। अशोक तंवर के कांग्रेस के सभी पदों के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक भी एक एक करके इस्तीफा देने लगे हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव ठाकुर भवानी सिंह, प्रदेश व्यापार सैल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश सरदाना सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। मीडिया के सामने रूबरू होते हुए रूष्ट कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस को कुछ लोगों ने कैप्चर करके उन लोगों को टिकट दिलवाई है जो उनके चहेते हैं।
उन्होंने ऐसे लोगों को दरबारी घोडों की संज्ञा देते हुए कहा कि मैदान में जंग लडऩे वाले घोड़ों को नजरअंदाज किया गया है और दरबारी घोड़ों को टिकटें दी गई हैं। पार्टी छोडऩे का ऐलान करने वाले नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने पैसे के बल पर पार्टी बड़े नेताओं के मुंह भी बंद कर दिए हैं। पार्टी के जी जान से काम करने वालों नजरअंदाज करने के कारण वे आज भरे मन से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
Copper scrap mold casting Scrap copper exporters Metal reclamation and recovery center
Copper cable melting, Sustainable practices in metal recovery, Copper scrap weighing
Scrap metal value extraction Ferrous metal processing Iron scrap shearing
Ferrous material deconstruction, Iron reuse facility, Scrap metal reprocessing center
Scrap metal salvage center Ferrous material salvage and recovery Recycling iron scraps
Ferrous material melting, Iron scrap import regulations, Scrap metal regenerating solutions