हरियाणा

 कांग्रेस नेता ने दिया जन क्रान्ति रथ यात्रा का न्यौता

तरावड़ी, रोहित लामसर
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता रामशरण भोला ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य हैं। युवा वर्ग राजनीति के मायने बदल सकते हैं। भाजपा सरकार ने युवाओं को अनदेखा किया। चुनावों से पहले युवाओं से तरह-तरह के वायदे कर वोट हथिया लिए गए। लेकिन अब युवा वर्ग रोजगार की चाह में दर-दर भटक रहा है। भाजपा ने सता में आते ही युवाओं को दरकिनार किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता रामशरण भोला कई गांवों में कांग्रेस पार्टी की समालखा में आयोजित होने वाली जन क्रान्ति रथ यात्रा का न्यौता देने के बाद तरावड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले कांग्रेस नेता रामशरण भोला ने सौंकड़ा, पखाणा,  लल्याणी, अंजनथली, पधाना, तखणा, गालिबखेड़ी, रमाना-रमानी, बुटाना, पड़वाला, नड़ाना समेत अन्य गांवों में दौरा कर 3 जून रविवार को समालखा में आयोजित जन क्रान्ति रथ यात्रा का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि जन क्रान्ति रथ यात्रा 3 जून को समालखा में आयोजित होगी। जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे। यात्रा में पार्टी के सभी मौजूदा व पूर्व विधायक, मंत्री, व सांसद शिरकत करेंगे। समालखा में यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी। उनके बताया कि उनके नेतृत्व में नीलोखेड़ी के साथ-साथ करनाल के कई गांवों से सैंकड़ों लोग यात्रा में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर कुलदीप बुटाना, पंकज शर्मा, अमित लाम्बा, राजकुमार, राजपाल जांगड़ा, मनदीप सुल्तानपुर, विपिन, राजीव, अमन, अंकित माजरा समेत कई युवा नेता मौजूद रहे।

Road will be built from Panipat to Jind in Haryana
Panipat Jind Road: हरियाणा के पानीपत से जींद से बनेगी सड़क, 184 करोड़ मंजूर, देखें पूरा रोडमैप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button