कांग्रेस नेत्री संतोष कैरालिया ने झुग्गी झोपड़ियों मे जाकर मनाया क्रिसमस डे
सत्यखबर,निलोखेडी । इंटक कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष कैरालिया ने झुग्गी झोपड़ियों व शहर के कई वार्डो मे बच्चों के साथ क्रिसमस डे के पर्व को बडी धूमधाम के साथ मनाया । इस अवसर पर महिला नेत्री ने बच्चों और उनके अभिभावकों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए उनको चोकलेट ,खिलौने ,मिटाईया व उपहार भेट किए । कैरालिया ने कहा कि जैसे सभी त्यौहारों का अपना एक महत्व है वैसे ही क्रिसमस पर्व का अपना एक महत्व है । उन्होंने बच्चों को क्रिसमस पर्व की महता के बारे मे बताया । इंटक कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष संतोष कैरालिया ने कहा कि ईसा मसीह के उपदेशों को जीवन मे धारण करने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने सत्य ,करुणा और प्यार का संदेश दिया था । कैरालिया ने कहा कि जितने भी महापुरुष हुए है ,सभी ने भाईचारे व प्रेम के साथ आगे बढने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि इंटक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुन्द्रयाल व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर के नेतृत्व मे लोगों को इंटक कांग्रेस के संगठन के साथ जोडा जा रहा है ताकि पार्टी संगठन को मजबूती मिले । कैरालिया ने उपस्थित लोगों को कहा कि हमे इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि वह हर साल इस पर्व को गरीब बच्चों के साथ धूमधाम से मनाती है और बच्चों को चोकलेट ,खिलौने ,मिठाइयां व जरूरतमंद समान वितरित करते है ।
Metal scrap inventory management Ferrous scrap grading Iron recycling and reclaiming
Ferrous material materials research, Iron scrap disassembling, Scrap metal procurement firm
Aluminium recycling material handling Scrap aluminium recycling efficiency Metal waste repurposing center