सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – कांग्रेस ने तीन दिवसीय हल्ला बोल पदयात्रा के दौरान प्रदेश सरकार की तानाशाही की पोल खोलते हुए जनता को जागरूक किया। पदयात्रा के समापन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय कूच करते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि ओवरलोडिंग को बंद करने सहित विकास को लेकर कोई विशेष पैकेज की घोषणा नहीं की गई तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
कांग्रेस की हल्ला बोल पदयात्रा की अगुवाई कर रहे प्रदेश सचिव अजीत फौगाट द्वारा कार्यकत्र्ताओं के साथ तीन दिवसीय पदयात्रा गांव डुडीवाला से की गई थी। यात्रा करीब 65 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मंगलवार को विभिन्न गांवों से होते हुए दादरी में पहुंची। यहां कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गों से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
अजीत फौगाट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दादरी जिले को पिछड़ा घोषित किया है। यहीं कारण है कि इस क्षेत्र में विकास की बजाए लूटने का कार्य किया जा रहा है। कहीं ओवरलोडिंग तो कहीं माइनिंग के नाम पर लूट मचाई है। इस क्षेत्र को विकास की बजाए गर्त में धकेला जा रहा है। अगर सरकार ने समय रहते जनहित के लिए कोई ठोस निर्णय व विशेष पैकेज की घोषणा नहीं की तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
Scrap metal transport Ferrous material recycling news updates Iron scrap recuperation yard
Ferrous salvage yard, Iron and steel recovery, Metal recycling depot
Aluminium scrap utilization Scrap aluminium supply chain management Metal waste refurbishing center
Scrap metal sourcing Ferrous scrap waste stream analysis Iron recycling
Ferrous material equipment maintenance136. Metal recycling safety standards, Iron waste processing, Metal reclaiming process