सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हरियाणा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए नरवाना हलके के हथो गांव में पहुंची, जहां ग्रामीणों विशेषकर बाल्मीकि बस्ती के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विद्यारानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और इसमें उनके अधिकार सुरक्षित हैं। वर्तमान की जनविरोधी भाजपा सरकार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार जातिवादी को बढ़ावा दे रही है।
विकास के नाम पर हल्के में एक ईंट भी नहीं लगाई गई। जहां पेट्रोल व डीजल के भाव आसमान को छू रहे हैं, तो आम चीजों में भी महंगाई की मार है। आने वाला समय कांग्रेस का है इसलिए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते हुए आपके लोकप्रिय नेता कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला के हाथों में सत्ता सौंपें, ताकि इस क्षेत्र का विकास संभव हो सके।
Scrap Copper disposal Copper recycling partnerships Metal scrap brokerage services
Copper cable shredding, Metal scrap reclamation and processing, Scrap Copper prices