सत्यखबर असंध ( रोहताश वर्मा ) – कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर सिंह गोगी ने नई अनाज मंडी मे पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि सफीदो मे 7 अक्तूबर को असंध विधायक बख्शीश सिंह के लड़के के साथ बच्चों ने मार पिटाई कि वो गलत है। लेकिन उस छोटी सी घटना को राजनीतिक रंग देकर इतना बड़ा बना दिया कि उसमें गोली चलाकर 307 का नकली मुकदमा बना दिया।
अब कानून को दरकिनार करके और किसी भी तरह कोर्ट की परवाह न करके उन्होने तफधीश को रिमांड मे चलते हुए चेंज करके असंध मे ले आए ताकि तफधीश को प्रभावित किया जा सके और बच्चों को नजायज तंग किया जा सके। कांग्रेस नेता ने गोगी कहा कि कानूनी रूप से तफधीश को चेंज नही कर सकते और उन्होने राजनीतिक सत्ता के नशे मे ये ध्यान ही नही रहा कि हम कोर्ट की अवमानना कर रहे है। इस अवसर पर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, मास्टर रिछपाल राणा भी मौजूद रहे।
Copper fitting recycling Copper carbonate recycling Scrap metal industry certifications
Copper cable storage, Metal waste storage services, Recycling equipment for Copper scrap
Aluminium scrap safety standards Aluminium alloy recycling certifications Scrap metal repurposing center
Scrap metal compacting Ferrous metal reprocessing Iron waste reclamation center
Ferrous material recycling technology updates, Iron scrap transportation, Metal scrap market research