सत्य ख़बर, फरीदाबाद (पूजा शर्मा)
फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किसानों और बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें घर से बाहर ही नहीं निकलने दिया या यूं कहें कि उन्हें घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया। विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर के घर पर पहुंची पुलिस ने बाहर ही नहीं निकलने दिया| जिस पर उन्होंने घर पर ही काले झंडे उठा कर मोदी और खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी ।

दरअसल आज उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक मे शिरकत करने के लिए फरीदाबाद पहुंच रहे थे जिसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर के सेक्टर 7 निवास पर कांग्रेस विधाायक नीरज शर्मा और कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का गुप्त रूप से प्लान तैयार किया था और कांग्रेसी कार्यकर्ता जितने भी शुरू हो गए थे| लेकिन ऐन वक्त पर सीआईडी द्वारा पुलिस को भनक लग गईऔर भारी संख्या में पुलिस और क्राइम ब्रांच वहां पहुंच गई और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलनेे दिया गया ।जिस पर उन्होंने घर पर ही काले झंडे उठा कर मोदी और खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी ।
घर में ही नजर बंद कर दिए जाने के बाद कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा और कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कहा की किसान और मजदूर की आवाज आज दवाई जा रही है वहीं कृषि कानूनों का भी हम विरोध कर रहे हैं| ऐसे में किसानों के मसीहा देवीलाल के वंशज आज किसान की लुटिया डुबो रहे हैं, जो कि बड़े शर्म की बात है| और हम किसी भी कीमत पर फरीदाबाद की धरती पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत के पैर नहीं पड़ने देना चाहते । उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम बिल्कुल गुप्त रूप से था| लेकिन पता नहीं पुलिस को कहां से भनक लग गई और हमें घर के अंदर ही कैद कर दिया गया । विधायक ने कहा कि हम कोई मुजरिम नहीं जो इतनी संख्या में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें जहां पहुंच गई| पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा सरकार पर चौतरफा वार किए और कहा कि इस तरह सरकाार उनकी आवाज नहीं दबा सकती और आने वालेे बजट सत्र में वह जमकर अपनी आवाज उठाएंगे ।
Pingback: होली से पहले पंचकूला पर बंपर छूट की बौछार विकास की नई इबारत लिखेगा शहर, 2 मार्च बना ऐतिहासिक दिन –
Pingback: अलग-अलग जगह से तीन बाइक पर किया चोरों ने हाथ साफ – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi | Satya khabar india Ne