सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा नेता जहां गांव-गांव मे जाकर पार्टी की नीतियों को प्रचार कर रहे है वही कांग्रेस गुटबाजी मे उलझी हुई है के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने कहा कि कांग्रेस जो गुटबाजी मे उलझी हुई है वो दिल्ली मे रहती है और जो कांग्रेस असंध व गांव मे रहती है वो अपने काम मे लगी हुई है। उपरोक्त विचार कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने नई अनाज मंडी मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
गोगी ने कहा कि पिछले चार साल से ज्यादा समय से गांव-गांव मे जाकर संगठन तैयार कर रखा है और कर भी रहे है। दिल्ली मे 27 जून को होने बैठक को लेकर वही संगठन मे बदलाव की चर्चा के सवाल पर गोगी ने कहा कि अगर हाईकमान ठीक समझे तो बदलाव करना चाहिए और चुनाव नजदीक है जो भी करना है जल्दी करना चाहिए ताकि चुनाव की तैयारी बेहतर ढग से हो सके। इस अवसर पर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा ,सुरेंद्र राणा व सतीश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।
Aluminium scrap yard security Aluminium scrap generation assessment Metal waste utilization and trading