सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – प्रदेश में लगातार फैल रहे नशे को जाल को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ा ब्यान दिया है। नवीन जय हिंद ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही। रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश के युवा विद्रोह न कर दें इसके लिए सरकार उन्हें नशे की दलदल में धकेल रही है। उन्होंने शासन और प्रशासन पर नशा तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की शय पर ही प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर नशा तस्कर पनप रहे हैं और प्रदेश में नशे का व्यापार फल फूल रहा है। वे यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि अगर पुलिस चाहे तो मंदिर के आगे से चप्पल भी कोई नहीं उठा सकता, ऐसे में नशा खुले आम बिकना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिंह लगाता है। वहीं उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की हालत कुछ ऐसी है कि प्रदेश में इतनी दूध की दुकानें नहीं हैं जितनी शराब की दुकानें सरकार ने खोल दी हैं।
नवीन जयहिंद ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर जनता कांड करवाना चाहती है तो भाजपा को वोट दे और अगर काम करवाना चाहती है तो आम आदमी पार्टी को वोट दे। इनेलो पार्टी के नेताओं के एक एक करके भाजपा में शामिल होने के सवाल पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इनेलो बिखर नहीं रही बल्कि योजनाबद्ध तरीके से नई जगह शिफ्ट हो रही है। उन्होंने कहा इनेलो नेताओं का भाजपा में शामिल होना एक योजना का हिस्सा भर है।
Metal scrap dealer Ferrous waste recycling yard Iron disposal yard
Ferrous material recycling community engagement, Iron scrap melting, Scrap metal transportation
Reliable aluminium scrap sourcing Aluminium stamping recycling Metal reclamation site
Scrap metal smelting Ferrous material material restoration Iron waste reclaiming center
Ferrous material satisfaction, Iron scrap compaction, Scrap metal recovery solutions