Faridabad
काग्रेस और इनेलो पर कृष्ण पाल गुर्जर का जुबानी हमला, कहा हताश है दोनों दल
सत्य ख़बर, फरीदाबाद (गौरव कुमार) – एक तरफ हड़ताल का दौर चल रहा है तो दूसरी तरफ बयानबाजी और दावों का दौर चल रहा है। फरीदाबाद पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि कांग्रेस और इनेलो को जनता ने ऐसी वोट की चोट मारी है कि अब उनके पास कोई काम नहीं बचा […]
सत्य ख़बर, फरीदाबाद (गौरव कुमार) – एक तरफ हड़ताल का दौर चल रहा है तो दूसरी तरफ बयानबाजी और दावों का दौर चल रहा है। फरीदाबाद पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि कांग्रेस और इनेलो को जनता ने ऐसी वोट की चोट मारी है कि अब उनके पास कोई काम नहीं बचा है।
उन्होंने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों से भी अपील की है कि वह जनता के हित में अपनी हड़ताल वापस ले लें। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर लगभग 10 करोड़ की लागत से रेनोवेट किए जाने वाले बाईपास रोड के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल की सरकारों में ऐसे विकास कार्य नहीं हुए जो बीजेपी की सरकार ने मात्र 4 साल में कर दिखाए।
उन्होंने कहा कि 150 करोड़ की लागत से सीवर लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। जिससे लोगों को गंदगी से निजात मिल जाएगी। मोदी और मनोहर की सरकार लगातार जनता का विकास करने में लगी हुई है लेकिन कांग्रेस और इनेलो को जनता ने ऐसी वोट की चोट मारी है कि उनके पास कोई भी काम नहीं बचा है दोनों पार्टी के नेता केवल आग में घी डालने का काम कर रहे हैं क्योंकि दोनों पार्टी के नेता निराश और हताश हो गए हैं।