Tohana
कान्फेक्सरी की आड़ में बेची जा रही थी अवैध देसी शराब, खाद्य पदार्थ, स्वास्थ्य विभाग के छापे से खुला भेद

टोहाना
( सुशील सिगला ) -कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टोहाना के रतिया रोड पर स्थित विजय कॉन्फैक्सरी की दुकान पर छापेमारी की…इस दौरान छापेमारी करने वाली टीम भी उस वक्त हक्की बक्की रह गई जब उन्हें वहां से अवैध देसी शराब की बोतलें मिली….मौके से दुकान का मालिक फरार हो गया…इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को दुकान से एक्सपाईरी डेट का सामान भी मिला…. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने इसकी सुचना पुलिस को भी दे दी है
वीओ- इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए मौके पर टीम का नेत्तृव कर रहे डॉ. कुणाल ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों की और से निर्देश मिले थे कि इस दुकान की सैंपलिंग की जाए….मौके पर यहां से शराब की बोतल और शराब बरामद हुई है….जिन्हें कब्जे में लेकर लगातार जांच की जा रही है
4 Comments