सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंह) – क्षेत्र के गांव कमाचखेड़ा में शराब का ठेका कारिंदों की दबंगई के चलते जलकर राख हो गया। सोमवार को गांव कमाचखेड़ा की सैकड़ो महिलाएं शराब ठेके पर पहुंची। ग्रामीण महिलाओं का यह भी आरोप है कि गांव में शराब का ठेका गांव के मैन रास्ते पर खोला गया है और जब भी यहां से गांव की महिलाएं आती जाती है तो शराबी गांव की महिलाओं के साथ फब्तियां कस्ते है यहां पर महिलाओं ने पहले तो ठेके से शराब की बोतलें बाहर फैकनें का काम किया।
उसके बाद शराब की बोतलों और शराब ठेके को आग लगा दी। आग से शराब का ठेका धूं-धूं कर जलने लगा। ऐसे में शराब के कारिंदे ने भाग कर अपनी जान बचाने का काम किया। मामले की सूचना जुलाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद जुलाना पुलिस धटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
Metal reprocessing facilities Ferrous material recycling transportation Iron reclaiming facility
Ferrous material recycling resource conservation, Iron recovery depot, Metal recuperation services
Aluminium waste collection Scrap aluminum sustainability Metal reclamation and recycling yard
Scrap metal reclamation depot Ferrous material material flow analysis Iron reclamation services
Ferrous material quality certifications, Iron scrap import regulations, Metal waste utilization