हरियाणा

कार्यकत्र्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं – सुनैना चौटाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

इनैलो पार्टी की महिला विंग की प्रदेश प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला पूर्व कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य लक्ष्मण मिर्धा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। सुनैना चौटाला ने कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकत्र्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं, जो पार्टी में जान डालने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो इनैलो पार्टी के साथ लंबे समय तक जुड़े हुए हैं, उनको इनैलो की सरकार आने पर पूरा मान-सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को छोड़कर जाने वाले कार्यकत्र्ताओं की उनको कोई फिक्र नहीं हैं। जब ऐसे दल-बदलू नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को दूसरी पार्टी में सम्मान नहीं मिलता, तो वे वहीं उसी पार्टी में आने के लिए बेताब रहते हैं। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि वे पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करें और जो कार्यकत्र्ता पार्टी से रूठकर चला गया है, उसको मनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अच्छा व बुरा दौर सबके लिए आता है, लेकिन जो बुरे दौर में भी संभलकर काम करता है, वो ही कामयाब होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला जल्द ही आपके बीच में होंगे, जिससे पार्टी की मजबूती को बल मिलेगा। इस अवसर पर लक्ष्मण मिर्धा, छबीलदास, विजय खरल, सुनील बदोवाल, नरेश दनौदा, प्र्रदीप नैन, हर्ष मोर, राजेश बेलरखां, अमृत मलिक नेपेवाला, कृष्ण उझाना, मनीराम बिसला, दुर्योधन कालवन, जगबीर नैन आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button