सत्यखबर जाखल (दीपक) – रेलवे स्टेशन की ओर आ रही अल्टो कार के इंजन में अचानक आग लग गई। कार में आग लग जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। हर कोई हैरान था कि आखिर आग गैस रिसाव के कारण लगी है कहीं सिलेंडर ना फट जाए कार ड्राइवर चुड़ल कला निवासी नवनीत ने स्टेशन के पास पहुंचकर कार से उतर कर अपनी जान बचाई। बस स्टेशन से अपने रिश्तेदारों को लेने आया था। कार में लगी आग दूर से दिखाई दे रही थीं। किसी ने इस बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड़ को फोन किया।
इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया। गाड़ी में आग लगने की इस घटना से देर तक रेलवे स्टेशन के बाहर गहमा गहमी का माहौल बना रहा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे पुलिस फोर्स के इंस्पेक्टर अब्दुल लतीफ ने बताया की है घटना रेलवे परिसर से बाहर घटी है घटना को ज्यादा बड़ी नहीं थी और उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली।
Metal recycling and disposal Ferrous material recycling traceability Iron scrap utilization and reclamation
Ferrous material recovery and recycling, Iron waste reclamation facility, Metal recycling methodologies
Scrap aluminium recycling plant Scrap aluminium destination tracking Scrap metal end-of-life management
Metal scraps recycling Ferrous material recycling warehouse Iron waste reuse center
Ferrous material distribution network, Iron and steel waste disposal, Environmental metal stewardship