Haryana
कार के साथ टक्कर लगने से सवारियों से भरी मैक्सीकेब पलटी! एक महिला सहित 6 लोग हुए घायल
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – शुक्रवार सुबह लाडवा-पिपली मार्ग पर श्री कृष्ण गौशाला के सामने एक सवारियों से भरी मैक्सीकेब व कार में भिंड़त हो गई। जिसके कारण एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैक्सीकेब ने सडक़ की बीच तीन बार पलिटयां ली। लाडवा सरकारी अस्पताल की एम्बुलैंस […]
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – शुक्रवार सुबह लाडवा-पिपली मार्ग पर श्री कृष्ण गौशाला के सामने एक सवारियों से भरी मैक्सीकेब व कार में भिंड़त हो गई। जिसके कारण एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैक्सीकेब ने सडक़ की बीच तीन बार पलिटयां ली। लाडवा सरकारी अस्पताल की एम्बुलैंस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए लाडवा सरकारी अस्पताल में लाया गया।
सरकारी अस्पताल में घायलों में घायल मनोज कुमार चंदलाना, प्रवेश कुमार मारूपुर व उनकी पत्नी रूबी, जयभगवान व उत्सव सहारनपुर निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह यमुनानगर की ओर से मैक्सीकेब में बैठकर पिपली जा रहे थे कि अचानक पिपली की ओर से आ रही एक काले रंग की बलिनो कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मैक्सीकेब ने सडक़ पर तीन बार पलटी ली। राहगिरों द्वारा मैक्सीकेब को सीधा किया गया और उस में से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। जिस समय मैक्सीकेब पलटी उस समय गाड़ी के अंदर लगभग दस लोग सवार थे।
वहीं मैक्सीकेब के ड्राईवर घायल अमित ने बताया कि अचानक कार आगे आने के कारण व सडक़ बनाने व चौड़ी करने को लेकर सडक़ के दोनों ओर जो खुदाई का काम किया गया है। उसको लेकर दोनों ही गाडिय़ों का संतुलन बिगड़ गया और घटना घट गई। वहीं कार चालक अभिषेक ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि वह दिल्ली से देहरादून अपने तीन साथियों के साथ जा रहे थे और यहां रास्ते में अचानक दुर्घटना हो गई। परंतु कार में बैठे सभी चार लोग पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं अस्पताल के डाक्टर नरेश कुमार ने सभी घायलों का उपचार किया। समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।