सत्यखबर, नांगल चौधरी – बीती देर साम नांगल चौधरी के गांव लूजोता के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक मौके पर से ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। तत्पश्चात लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां देर रात उपचार के दौरान घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। शव को कब्जे में ले जिला अस्पताल नारनौल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति नांगल चौधरी गांव का ही रहने वाला था और वह मंदिर में पुजारी का काम करता था। खबर लिखे जाने तक कार का ड्राइवर गिरफ्त से बाहर था और मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव का इंतजार कर रहे थे।
Aluminium scrap baling Aluminium scrap remelting Metal waste compaction services
Scrap metal reclamation and trading Ferrous yard safety Iron recycling and renewal
Ferrous material recycling client satisfaction, Iron recycling and reuse, Scrap metal weighing services