निसिंग,सोहन
बाईक पर सवार होकर अमूपुर से बस्तली जा रहे चकदा निवासीे युवक व उसके रिश्तेदार को पीछे से आ रही सफारी कार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। अनियंत्रित कार ने साईड में खड़े दो युवकों में से एक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसे भी हादसे में काफी चोटे आई। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी निसिंग में उपचार दिलाया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल रैफर कर दिया गया। जहंा उपचार के दौरान चकदा निवासी करीब 22 वर्षीय कर्मजीत पुत्र साहब सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक की शिकायत पर सफारी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार चकदा निवासी सुखदेव ने बताया कि वह बस्तली जाने के लिए अमूपुर अड्डा पर खड़ा था। जहां से वह एक बाईक सवार के पीछे बैठ गया। रास्ते में एक पुलियाके पास वह रूक गया। हम दोनों सडक़ के किनारे खड़ेे थे। उसी दौरान अमूपुर की तरफ से बस्तली की ओर जा रहीे एक बाईक आई। उसके पीछे पीछे गफलत लापरवाहीे से चलाते हुए आ रही एक सफारी कार ने बाईक को पीछेे से टक्करमार दी। अनियत्रित कार ने उसे भी टक्करमार दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।े कार का नंबर नोट कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच व कार चालक की तलाश में जुटी है।
Aluminium scrap chemical analysis Aluminium recycling innovation trends Scrap metal separation