पिल्लूखेड़ा, (जिन्दल):
पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के कालवा गांव में 2.20 करोड़ रुपये के विकास कार्य हो रहे है। दशकों से गांव की सबसे बड़ी पीने के साफ पानी की समस्या को दूर करने के लिए गहरे ट्यूूबवेल लगाए जा रहे है। यह बात जसबीर देशवाल युवा क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र देशवाल ने कालवा गांव में पोल्ट्री फार्म के उद्घाटन समारोह के दौरान कही। कालवा गांव के सैकड़ों युवाओं ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि जितेंद्र देशवाल का जोरदार स्वागत किया। देशवाल ने कहा कि पोल्ट्री उद्योग के लिए हर तरह की मदद को तैयार हूं। पोल्ट्री उद्योग न सिर्फ बेहतर व्यापार है, बल्कि सैकड़ों क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार भी देता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि युवा में समाज की उर्जा समाहित होती है। यह उर्जा सही मकसद के लिए प्रयोग की गई तभी समाज कल्याण होता है। जितेन्द्र देशवाल ने कहा कि हम सभी युवाओं के लिए विधायक जसबीर देशवाल एक आदर्श है, जिन्होंने अपनी उर्जा का हमेशा सदुपयोग किया और हर क्षेत्र में सफल रहे। उन्होंने कहा कि 4 साल पहले सफीदों हलके के युवाओं ने विधायक देशवाल का साथ दिया था। इसका परिणाम है कि आज हर क्षेत्र में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि जो काम पिछले पचास वर्षों में नहीं हुए थे वो अब हो रहे है। सड़क निर्माण, बिजली, पीने के पानी जैसी बुनियादी जरूरतों पर सबसे ज्यादा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि विजय से हमारा विकास अभियान शुरू हुआ है और इस अभियान को रूकने नहीं देना है। विधायक देशवाल के साथ मिलकर सभी युवाओं को सफीदों में विकास की गंगा बहानी है। कार्यक्रम के अंत मे गांव के मौजिज लोगों ने जितेंद्र देशवाल के समक्ष मांग भी रखी जिसको विधायक देशवाल द्वारा पूरा करने का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम में कालवा गांव के सरपंच दलबीर कुंडू, रामफल कुंडू, प्रधान सूरत सिंह, पूर्व सरपंच वजीर कुंडू, नंद किशोर गुप्ता, ईश्वर कुंडू, बारह प्रधान दिलबाग कुंडू, पूर्व सरपंच सत्यनारायण कुंडू, राममेहर वशिष्ठ, जितेंद्र, राजबीर कालवा, ब्लॉक समिति सदस्य राजेश, सुभाष सरपंच होशियार पूरा, महावीर प्रधान, ईश्वर शर्मा, बिजेंद्र कुंडू आदि लोगों ने शिरकत की।
Copper reclamation services Copper scrap pricing strategy Scrap metal reclaiming yard services
Copper cable price, Scrap metal merchants, Recycled copper products
Scrap metal reclaiming solutions Ferrous metal recycling business Iron reclamation and reprocessing
Ferrous material facility optimization, Scrap iron repurposing, Metal reclamation site