भिवानी
आगामी 29 जुलाई को एम.सी कालोनी नजदीक कम्यूनिटी सैंटर ग्वार फैक्टरी के पीछे होने वाली सांसद राजकुमार सैनी की जनसभा के लिए लोकतंत्र सुरक्षा मंच महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर राघव ने उत्तम नगर, डाबर कालोनी, देवसर चुंगी, दिनोद गेट मे डोर-टू-डोर जाकर लोगो को जनसभा का न्यौता दिया! कालोनी वासियों ने फुल मालाए डालकर महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर राघव का जोरदार स्वागत किया और आश्वासन दिलाया कि वो सांसद सैनी की जनसभा मे बढ-चढ कर भाग लेगे! महिला प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि यदि प्रदेश की जनता ने सांसद सैनी को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया तो एक परिवार एक रोजगार, जनसंख्या के हिसाब से सौ प्रतिशत आरक्षण, मनरेगा के तहत किसानों व मजदूरों को एक साथ जोडना वही हम दो हमारे दो की पॉलिसी को 6 महीने के अन्दर लागू कर दिया जाएगा! तंवर ने कहा सांसद सैनी प्रदेश के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने की लडाई लड रहे है जिसमें प्रदेश की जनता का भारी जन समर्थन मिल रहा है! इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणवीर भाटी, युवा जिला अध्यक्ष रामफल यादव, गणेशीलाल वर्मा, राजेन्द्र स्वामी, संजय सैन, उदल सिंह, कैप्टन राजेन्द्र, राजेश पवार, रोहताश वर्मा, राकेश जोगी, राम सिंह जोगी व राम अवतार जोगी सहित अन्य मौजूद रहे!
Metal recycling and redistribution Ferrous material best practices Iron scrap reclamation process
Ferrous waste recycling solutions, Iron scrap shredding, Metal scrap recovery depot
Scrap aluminium recycling plant Aluminium scrap trading strategies Scrap metal shipping