Haryana
किड्स वैली प्ले स्कूल में मनाया गया दादा दादी सम्मान समारोह।
सत्यखबर, सफीदो आज नगर की शिव कॉलोनी में स्थित किड्स वैली प्ले स्कूल में दादा दादी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने की व समाजसेवी ब्रिज मोहन मंगला ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के […]
सत्यखबर, सफीदो
आज नगर की शिव कॉलोनी में स्थित किड्स वैली प्ले स्कूल में दादा दादी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने की व समाजसेवी ब्रिज मोहन मंगला ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के सामने ज्योत प्रजवलित करके की गई।छोटे छोटे बच्चों ने अपने दादा दादियों के सम्मान में बहुत ही सुंदर कार्यक्रम पेश किया जिसे देख वहाँ मौजूद दादा दादी फुले नही समा रहे थे। दादा दादियों के लिए स्कूल की तरफ से कई मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया जिनको खेल कर उनको भी अपना बचपन याद आ गया और वो मंच पर ही भावविभोर हो गए।
बिंदी पेस्टिंग में देव मालिक की दादी, गाना पहचानने में कुशल अहलावत के दादा, पासिंग दा बॉल में आयुषी मालिक की दादी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सबसे पहले पहुचने पर अन्विता कंसल के दादा जी को अर्ली बर्ड अवार्ड मिला। कार्यक्रम के अंत मे चेयरमैन विनोद कंसल ने बताया कि सितंबर के दूसरे रविवार को ग्रन्डपरेन्ट्स डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि दादा दादियों का आशिर्वाद कुछ ही समय के लिए हमारे साथ ही वो बहुत कम समय के लिए हमारे साथ है हमे उनका सम्मान करना चाहिए। ये एक ऐसी पीढ़ी है जिनको हर तरह का अनुभव है हमे उनके अनुभव का आदर करना चाहिए।