Haryana
किड्स वैली प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व
सफीदों नगर के किड्स वैली प्ले स्कूल में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रबन्धक गीतांजलि कंसल ने की व स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। “मोहे छेड़ो न […]
सफीदों
नगर के किड्स वैली प्ले स्कूल में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रबन्धक गीतांजलि कंसल ने की व स्कूल के चेयरमैन विनोद कंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। “मोहे छेड़ो न नंद के लाला” गीत पर राधा कृष्ण की हटखेलियाँ देख कर मौजूद अभिवावकों व अन्य नगर वासियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की। गोपियों के संग कृष्ण जी का रास देख सभी मस्ती में झूम उठे।