Narwana
कितलाना टोल पर अनिश्चितकालीन धरना 50वें दिन भी जारी

सत्यखबर, नरवाना
बता दे की तीन कृषि कानूनों के विरोध में कितलाना टोल पर जारी किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 50वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों ने धरनास्थल पर नारेबाजी की और चेताया कि किसान ना बटेंगे ना थकेंगे और ना ही रुकेंगे। अपने हकों के लिए संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाते। सरकार किसानों की मांग पूरी करनी ही होगी। वक्ताओं ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा देश भर में किसान पंचायत कर रहा है। उन आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। यह इस बात का प्रतीक है कि किसान आंदोलन अब जनांदोलन बन गया है। इसको सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर अपने हकों को लेकर जागरूक हो गए हैं।
अनिश्चितकालीन धरने के 50वें दिन सूरजभान सांगवान, बिजेंद्र बेरला, सुरेश फौगाट, गंगाराम श्योराण, रणधीर कुंगड़, सुभाष यादव ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 200 से किसान शहादत दे चुके हैं जिनको श्रद्धांजलि देने के लिये गुरुवार को विपक्षी सांसद ने दो मिनट का मौन रखने को कहा उस दौरान भाजपा के सांसदों ने जिस तरह का हो हुल्लड़ किया वो बेहद निदनीय है। धरने पर संयुक्त अध्यक्ष मंडल ने प्रस्ताव रख पिछले दिनों दादरी में पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले युवा बिदर के परिवार से संवेदना जताई। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करना चाहिए और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ एक सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।