Gurugram
किराए को लेकर 12 युवकों ने जिम में की मारपीट व तोड़फोड़
सत्यखबर सोहना (संजय राघव ) – ए पी जी कॉलेज के सामने स्थित जिम पर उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जन पर युवकों ने जिम के संचालक व उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया युवकों ने जिम में काफी तोड़फोड़ की जीवक लाठी डंडों से लैस थे। उन्होंने जिम पर ईट पत्थर भी […]
सत्यखबर सोहना (संजय राघव ) – ए पी जी कॉलेज के सामने स्थित जिम पर उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जन पर युवकों ने जिम के संचालक व उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया युवकों ने जिम में काफी तोड़फोड़ की जीवक लाठी डंडों से लैस थे। उन्होंने जिम पर ईट पत्थर भी बरसाए। इस झगड़े में जिम संचालक व उसका भाई घायल हो गया। जिसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की खबर पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि गांव सिलानी के समीप ए पी जी कॉलेज के सामने स्थित एचएस जिम मैं सुबह के समय कुछ युवक आए जिनका किराए को लेकर जिम संचालक से वाद विवाद हुआl इस दौरान युवकों ने फोन करके बाहर से दर्जनभर युवकों को बुला दिया। युवकों ने आकर जिम में तोड़फोड़ शुरू कर दी वहीं जिम के संचालक व उसके भाई को बुरी तरह पीटा। जिम के संचालक ने बताया कि उसने आरोपियों से किराए के लिए कहा था जिस पर वाद विवाद शुरू हो गया और उन्होंने जिम में काफी नुकसान किया वह उसे व उसके भाई को बुरी तरह पीटा इस संबंध में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।