Haryana
किसानों के मसीहा घासीराम नैन की मूर्ति स्थापना में आयेेंगे हजारों लोग – नफे सिंह नैन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- बिनैण खाप, मोर खाप व भाकियू कार्यकर्ताओं की बैठक बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें खापों व भाकियू कार्यकत्र्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि किसान संघर्ष के प्रतीक व संगठन कर्ता घासी राम नैन पूर्व प्रधान भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बिनैण खाप, मोर खाप व भाकियू कार्यकर्ताओं की बैठक बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें खापों व भाकियू कार्यकत्र्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि किसान संघर्ष के प्रतीक व संगठन कर्ता घासी राम नैन पूर्व प्रधान भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की मूर्ति स्थापना व श्रद्धाजंलि समारोह उनके पैतृक गांव लोहचब में 20 सितम्बर को होना है। उसके लिए नैन खाप व मोर खाप के प्रधान व भाकियू कार्यकर्ता मिल जुल कर प्रचार अभियान रविवार 9 सितम्बर से शुरू करेंगे। प्रधान नफे सिंह नैन ने कहा कि घासी राम नैन किसी एक खाप व एक जाति विशेष का न होकर सभी किसान व कमेरे वर्ग के थे। इसलिए उनके मूर्ति स्थापना व श्रद्धाजंलि समारोह में सभी वर्गों के लोगों को बुलाने के लिए कमेटी बनाकर गांव-गांव प्रचार किया जायेगा। ताकि उनके सम्मान में हजारों की संख्या में लोग आकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर कालवन तपा प्रधान फकीरचंद, डॉ. प्रीतम नैन, जोगेन्द्र नैन, चतर सिंह मोर, रामकुमार कंडेला, जियालाल कोलेखां, संतोख सिंह, कपूर सिंह शाहपुर, अजायब सिंह आदि मौजूद थे।