किसान आक्रोश रैली को हर वर्ग के लोगों का मिल रहा भारी समर्थन :शेरी सत्यखबर,असंध ( रोहताश वर्मा )कांग्रेस किसान खेत मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी ने 23 दिसंबर को नगर की नई अनाज मंडी मे होने वाली किसान आक्रोश रैली का शहर के विभिन्न वार्डों व कालोनियों मे जाकर न्यौता दिया । शेरी ने व्यापारियों व दूकानदारों से रैली मे पंहुचने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मे ही किसान, मजदूर ,दूकानदार ,व्यापारी व कर्मचारी का हित सुरक्षित है । उन्होंने शहर के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि रैली मे भारी संख्या मे पंहुच कर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर व किसान खेत मजदूर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले के विचारों को सुने । दूकानदारों व व्यापारियों ने कांग्रेस नेता शेरी को आश्वासन दिया कि रैली मे बढ-चढ कर भाग लेगे । शेरी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड रहे है । उन्होंने कहा कि किसान आक्रोश रैली को लेकर हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है और रैली ऐतिहासिक व रिकॉर्ड तोड़ होगी । कांग्रेस नेता ने कहा कि तीन राज्यों कांग्रेस की जीत के बाद केन्द्र व हरियाणा मे कांग्रेस की सरकार बनेगी । इस अवसर पर इंटक हल्का प्रधान गुलाब थल ,सुखबीर सिंधड ,मंगली राम शर्मा ,सतबीर संधू ,सिराजुद्दीन ,राजेंद्र मलिक ,गुरबाज सिंह ,जुराबर सिंह ,पूर्व सरपंच रामफल थल ,बलजिंद्र मंचूरी ,दलेल कौलखेडा सहित अन्य मौजूद रहे ।
Metal waste reconditioning Ferrous metal industry news Iron scrap waste management
Ferrous material recycling techniques, Iron scrap yard, Urban metal scavenging
Aluminium scrap export-import trends Aluminium milling scrap recycling Metal waste grading
order lasuna pills – purchase diarex online buy generic himcolin for sale