किसान आक्रोश रैली तोडेगी सभी रिकॉर्ड:शेरी सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा )आगामी 23 दिसंबर को नई अनाज मे होने वाली किसान आक्रोश रैली के प्रति लोगों मे भारी उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है । रैली सभी रिकॉर्ड तोडने का काम करेगी जिसमें क्षेत्र से हजारों की संख्या मे लोग भाग लेगे । उपरोक्त विचार कांग्रेस किसान खेत मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी ने गांव डेरा गुजराखिया ,दूपेडी ,उपलाना ,उपलानी ,इच्छनपुर व रुकसाना मे ग्रामीणों को रैली का न्यौता देते हुए कहे । कांग्रेस नेता ने कहा तीन राज्यो मे कांग्रेस की जीत से स्पष्ट है कि देश व प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी के पक्ष मे लहर चली हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ किए जिससे किसानों को फायदा मिलेगा । शेरी ने कहा कि गरीब ,किसान ,दलित ,पिछड़ा ,मजदूर व कर्मचारी वर्ग का हित कांग्रेस पार्टी मे ही सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश हर वर्ग दुखी व परेशान है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल मे हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई थी जिसका हर वर्ग को लाभ मिला । शेरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों मे प्रदेश मे प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी । इस अवसर पर गुरबाज सिंह ,बलकार सिंह ,मुख्तयार सिंह ,दिलबाग सिंह ,मेजर सिंह ,बीटू उपलाना ,कृष्ण कुमार ,बाबू राम उपलानी ,पूर्व सरपंच अमर सिंह ,पूर्व सरपंच चत्तर सिंह ,गुलाब थल सिंह ,सिराजुद्दीन दूपेडी ,राजेंद्र मलिक ,रतन सिंह ,गगनदीप ,महेंद्र सिंह ,मंगलवीर सिंह , रणबीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।
Copper anode scrap acquisition Copper scrap audits Industrial metal salvage
Value of scrap Copper cables, Scrap metal inventory, Automation in copper scrap handling