सत्यखबर,नरवाना (गुलशन चावला )
मुख्यमंत्री आवास पर पहुँचे पंच और सरपंचों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज और उनको अपमानित किये जाने की हरकत सरकार के अहंकार को दर्शाती है। ये बात कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने नरवाना में हमारे सवदाता गुलशन चावला से खास बात चित में कही उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शायद मुख्यमंत्री यह भूल गए कि यह सरकारी आवास उनको एक जनप्रतिनिधि के तौर पर ही मिला हुआ है। प्रजातंत्र में ऐसे अहंकारी व्यवहार के लिए कोई स्थान नहीं है। यह सरकार पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है और जब जनप्रतिनिधियों की समस्या सुनने कि बजाय उनको अपमानित कर भागने का काम कर सकती है तो एक साधारण नागरिक का क्या हाल होगा इस बात का अंदाजा हमलोग लगा सकते हैं। मगर अब इस सरकार के अहंकार का घड़ा भर चुका है और प्रदेश के लोग आने वाले चुनाव में वोट की चोट से भाजपा सरकार से पीछा छुड़ाने का काम करेंगे। चुनाव का समय नज़दीक आते हरियाणा के राजनीती भी गर्माने लगी है सभी पार्टिया जनता को लुभाने रैलिया कर रही है सांसद दीपेंदर हुड्डा ने भी नरवना के धनोरी मेंरैली को सम्भोदित करते हुए कहा की अब समय आ गया है जब हमे प्रदेश को दोबारा भाईचारे और विकास के पथ पर लेकर आने का संकल्प लेना होगा।
Metal scraps reclamation facility Ferrous material recycling waste management Iron scrap disposal facility
Ferrous scrap industry standards, Iron scrap recycling and reclamation, Scrap metal trading
Aluminium scrap market dynamics Aluminium scrap disassembly Metal reclaiming facility services