सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुलाब मूनक ने मार्किट कमेटी सचिव कृष्ण धनखड, मंडी प्रधान रामनिवास जिंदल के साथ मंडी मे किसानों की फसलों का मुआयना किया। वहीं बैठक करके एजेंसियों को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द धान की लिफ्टिंग करवाए। ताकि किसानों को समस्या न हो। चेयरमैन गुलाब मूनक ने बताया कि लिफ्टिंग की समस्या को लेकर एजेंसियों से मीटिंग करके निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ मंडी के प्रधान व राईस मिलर्स की बैठक बुलाकर लिफ्टिंग की समस्या को दूर करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह किसान का बेटा है, इसलिए किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझता है। मूनक ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होने किसानों से आह्वान किया कि किसान फसल अच्छी तरह से सुखाकर लाएं। ताकि पूरा रेट मिल सके। वही मंडी प्रधान रामनिवास जिंदल ने कहा कि कमेटी सचिव से पीने के पानी व शौचालयों की समस्या को हल कर दिया गया है। इस अवसर पर सरपंच नरवैर सिंह, जोगिंद्र नौखरिया, नवजोत सिंह, राणादीप मांगेवाला, छीना सहित अन्य मौजूद रहे।
Aluminium recycling material handling Aluminium scrap yard operations Scrap metal reclaiming center