सत्यखबर,हिसार,ब्युरो रिपोर्ट
हरियाणा में के नारनौद में सब्जियों के रेट में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. नारनौंद की सब्जी मंडी काफी बड़ी है. इस पूरे इलाके में किसान बहुत ज्यादा मात्रा में सब्जियां उगाते हैं और इसकी सप्लाई नारनौंद क्षेत्र से दिल्ली तक की मंडियों में होती है. लॉकडाउन के चलते सब्जियों की सप्लाई में बहुत मुश्किल आ रही है. और किसानों को अपनी सब्जियां औने-पौने दाम में बेचनी पड़ रही है.
सब्जीयों के भाव हुए कम
एक किसान ने बताया की हमारे सब्जी के भाव आज पिटे हुए हैं. आलू 12 से 13 रुपये प्रति किलोत, धनिया 3 रुप्ये किलो चकोतरा तीन से चार रुपए किलो बेचना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बैंगन 7 रुपए किलो टमाटर 7 रुये किलो बेचना पड़ रहा है.
किसान हुए बेहाल,सरकार से लगाई गुहार
साथ ही किसानों का कहना है कि सभी सब्जियों के दाम गिरे हुए हैं. बड़े शहरों में जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं हमारी मंडी में सब्जी लेने वाला नहीं है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि वह सब्जियों की सप्लाई उचित दाम पर हो, इसकी व्यवस्था करे.
ये भी देखिए
https://www.youtube.com/watch?v=QWc3GsuJFA4
Aluminium recycling industry Scrap aluminium business opportunities Scrap metal collectors