सत्यखबर, सफीदों – उपमंडल के बागडू कलां के सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा किस्मत पुत्री जगबीर ने 500 में से 481 अंक प्राप्त करके पूरे ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्कूल में किरण ने 451 अंक पाकर दूसरा तथा पायल ने 450 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं विद्यालय के 112 विद्यार्थियों में से 48 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। स्कूल का शानदार परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल था। स्कूल के चेयरमैन रोहताश सिंह ने इसका सारा श्रेय अध्यापकों व बच्चों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग को दिया है। रोहताश सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्ता व संस्कारपरक शिक्षा दी जाती है और उसी का परिणाम यह है कि बच्चे निरंतर उपलब्धियों को छू रहे हैं।
Copper scrap import Copper scrap sales Scrap metal recycling solutions
Copper cable scrap export market, Scrap metal reclaiming, Copper scrap baling