सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंह) – इतवार को सुबह नहाने गया था घर वापिस नही लोटा दोस्तो ने आधे घण्टे ईनतजार किया लेकिन नही मिला।हमने आस पास ढूंढ़ने की भी कोशिश की ओर दो दिन तक तलास करते रहे कल जब कुछ पुलिस वाले हमने वहां दिखे तो उन्होंने भी आना कानी की उन्होंने लास को आगे धकेलने की भी कोशिश की आज वो पुलिस वाले भी माफी मांग रहे थे हमारी तो यही मांग है कि सरकार इनके खिलाफ सख्त करवाई करे और हमे।न्याय मिले।
जींद जिले के उचाना खंड के खापड़ गांव के पास माइनर में मिली लाश को निकालकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने की बजाय शव को नहर में फैंकना उचाना थाना के 5 पुलिस कर्मचारियों और एक एसपीओ को भारी पड़ा है। जींद के एसएसपी अश्विन शैणवी में इसे डयूटी में कोताही मानते हुए 5 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और एक एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। मामले की जांच नरवाना के डीएसपी को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार खापड़ गांव के सुरेश का शव 8 जुलाई की देर शाम को उचाना थाना के पुलिस कर्मचारियों ने बड़ौदा गांव के पास बरसोला माइनर से निकाल लिया था। शव की शिनाख्त करवाने की बजाय पुलिस कर्मचारियों ने शव को माइनर से निकाल कर मखंड गांव के पास से गुजर रही बरवाला नहर में फैंक दिया था। पुलिस अधीक्षक अश्विनी शैणवी के नोटिस में मामला आने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस कर्मचारियों को डयूटी में लापरवाही बरतने पर 5 पुलिस कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया और एक एसपीओ को बर्खास्त कर दिया।
एसएसपी अश्विन शैणवी ने पुलिस कर्मचारियों को सस्पैंड किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि डयूटी में लापरवाही बरतने पर उचाना पुलिस थाना के एएसआई जयबीर, धर्मबीर, हवलदार मैनपाल, राजेश, ईएचसी राजेश को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया। इसके अलावा एसपीओ रमेश को बर्खास्त किया गया है। सभी के खिलाफ विभाग जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच का जिम्मा नरवाना के डीएसपी जगत सिंह को सौंप गया है।
Aluminium scrap auditing Aluminium scrap demand analysis Scrap metal scrap yard
Scrap metal quality assurance Demolition ferrous metal recycling Scrap iron reclamation services
Ferrous material automation, Iron scrap reprocessing plant, Scrap metal weighing services