सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – क्षेत्र में दीपावली पर्व भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। पर्व पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां बांट एकता व भाईचारें को बढ़ावा दिया। घरों में रंग रोगन व सफेदी कर लड़कियों से दुल्हन की भांति सजाया गया। लोगों ने पर्व पर एक दूसरें को खूब उपहार भेंट किए। युवाओं एवं बच्चों ने पटाखें व आतिशबाजी की। घरों की मुंडेरों कुंओं व मंदिरों में घी, तेल के दीपक व मोमबत्तीयां जलाकर पारंपरिक दीपावली को बढ़ावा दिया।
वहीं घरों में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की श्रद्धा पूर्वक पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की गई। रोजगार के लिए दूसरे क्षेत्रों में गए लोगों ने अपने घर पहुंच परिजनों के साथ पर्व मनाया। गुरूवार सांय ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने गन्ने की फसल के साथ भगवान गोवर्धन पूजा कर अन्न व धन वृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने खील व बतासें सहित अन्य मिठाईयों का प्रसाद वितरण किया गया।
Precious metal recovery Ferrous material recycling automation Scrap iron reclaiming center
Ferrous scrap import, Iron scrap reclamation plant, Scrap metal price volatility
Aluminium scrap chemical treatments Aluminium scrap stockpile assessment Scrap metal purchaser