सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – सामाजिक संस्था वाई फॉर डी की टीम सोमवार को उपमंडल के सिंघाना गांव पहुंची। टीम ने सशक्त बालक सशक्त भारत अभियान के तहत 2 से 15 साल तक के बच्चो में प्रोटीनयुक्त सप्लीमेंट बांटे। इस मौके पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने कहा कि सशक्त बालक ही सशक्त भारत का निर्माण कर सकता है।
इसी उद्देश्य को लेकर संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल निकम के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में कुपोषण के खिलाफ आवाज उठा रही है और इस दिशा में निरंतर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि यह फूड स्पलीमेंट बच्चों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष कौशिक, डा. सुरेश शर्मा, दीपक, हिमांशु, संदीप शर्मा, कार्तिक वशिष्ठ, प्रतीक वशिष्ठ, जीवेश व आर्यन मौजूद थे।
Metal scrap yard Ferrous material recycling logistics management Iron waste collection points
Ferrous metal utilization, Iron and steel recycling and reclamation yard, Metal waste inventory
Aluminum recycling economics Aluminium scrap ingot production Scrap metal regeneration center