सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पंजाबी धर्मशाला में युवाओं की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पंचानंद के प्रधान नितिन मेहता ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए नितिन मेहता ने बताया कि धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में 7 जुलाई को पंजाबी धाम की नींव रखी जायेगी। यह धाम 25 एकड़ में बनेगा। उन्होंने बताया कि स्वाभिमान की लौ को जलाए रखने के लिए कृतसंकल्प पंजाबी परिवार के युवा इस महासम्मेलन मे एकत्र होकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीयाध्यक्ष व आश्रम हरिमंदिर पटौदी के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव इस सम्मेलन में युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी, करनाल के सांसद संजय भाटिया भी विशेष रुप से शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचनद युवा ईकाई ने अलग अलग टीम बना कर हर जिले और शहर में न्यौता देना शुरु कर दिया है।इस अवसर पर हनीश छाबड़ा, सुमित सेतिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Scrap metal reprocessing and reclaiming Ferrous material recycling news Iron scrap reclaiming services
Ferrous commodity trading, Iron waste repurposing facility, Metal recovery and salvage
Aluminium scrap grade analysis Aluminum scrap assessment Metal logistics services