सत्यखबर कुरुक्षेत्र ( भारत साबरी) – विश्वद्यालय मैं छात्र संघ चुनावो के मदेनज्रर कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में कड़ी सुरक्षा वयवस्था , मुख्य प्रवेश द्वारो पर पेनी सुरक्षा चेकिंग के बाद वाहनों और लोगो को मिल रहा है परवेश चप्पे चप्पे पर है पुलिस का पहरा 22 साल बाद कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव हो रहे है। बड़ी संख्या में छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान बूथ पहुच रहे है। चुनाव अप्रत्यक्ष हो रहे है जिसमे छात्रसंगठनो की कोई भूमिका नही है।
विश्विद्यालय के छात्र पहले अपने क्लास रिप्रेजेन्टेटिव यानि सीआर चुनेगे । फिर ये CR विश्विद्यालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का चुनाव करेंगे। सुबह 9 से 11 बजे तक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी अपनी क्लास के क्लास रिप्रेसेंटटीव चुनेगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 224 क्लास चलती है। इस तरह 224 क्लास रिप्रेसेंटटीव चुने जायेगे। ये सभी क्लास रिप्रेसेंटटीव शाम 4 से ग्यारह बजे तक ये सभी 224 आफिस बेयरर यानि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का चुनाव करेंगे।
Aluminium recycling certification Aluminium recycling methods Metal scrap reclaiming facility