सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। कुलदीप विश्नोई हिसार के आदमपुर से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने कुलदीप के हिसार, गुरुग्राम और आदमपुर स्थित दफ्तर और घर में छापेमारी की। इस दौरान स्थानीय पुलिस इनकम टैक्स की टीम के साथ मौजूद रही।
मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम कुलदीप बिश्नोई के दुकान की तलाशी ले रही है। बिश्नोई के करीबी लोगों के मुताबिक, वे और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं हैं। आयकर की टीम घर में मौजूद कागजातों को खंगाल रही है और जानकारी जुटा रही है।
Scrap metal reclamation and reutilization solutions Commercial ferrous metal recycling Iron reprocessing services
Ferrous material security, Iron waste reusing services, Scrap metal regenerating facility
Household aluminum scrap Aluminium waste stream optimization Scrap metal recyclers