सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने सफीदों ब्लाॅक के खेड़ाखेमावती, मुआना, हाट, धर्मगढ़, रामपुरा, पाजुकलां, पाजुखुर्द गांवों का दौरा किया और युवा विकास सम्मेलन के लिए ग्रामीणों को न्योता दिया। यह कार्यक्रम 14 जुलाई को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में आयोजित होगा। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ युवा विकास सम्मलेन का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ बीजेपी के कई नेता युवा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
हरियाणवी गायक राजू पंजाबी युवाओं के लिए लाईव प्रस्तुति देंगे। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि युवा सम्मेलन में करीब पन्द्रह हजार लोगो के आने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि समाज की उर्जा युवाओं में ही समाहित है। समाज में किसी भी अच्छे बदलाव के लिए युवाओं का अहम योगदान रहता है। उन्होने बताया कि युवाओं के लिए चार साल में काफी काम किया है। पिल्लूखेड़ा महिला महाविद्यालय, नई आईटीआई, नर्सिंग काॅलेज सहित कई काम युवाओं के बेहतर शिक्षा के लिए हुए है।
उन्होने बताया कि मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी से नहीं बल्कि गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार, बिरादरीवाद और बेरोजगारी जैसे समाज को कमजोर करने वाली बुूराईयों से है। मै इन बुराईयों से कई वर्षो से लड़ रहा हूं। गरीबी से लड़ने के लिए मैने कंपनी शुरू की जिसमे हर बिरादरी के नौ हजार से भी ज्यादा युवा काम कर रहें है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से ही सफीदों हलके में सड़कों का जाल बनाना संभव हो सका। हलके के लोग विकास की राजनीति के साथ है और सभी लोग पिछले चार साल के विकास कार्यो से संतुष्ठ है। शहर व ग्रामीण विकास के लिए जारी ग्रांट का इस्तेमाल अविलंब किया जिसके कारण सफीदों हलके में पांच सौ करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए।
इस मौके पर खेड़ाखेमावती सरपंच सुशील कुमार, जयभगवान जोगी, बनी सिंह, रामपाल, सुरेश, मोनू देशवाल, तेलूराम, जोगिन्दर, हरिदत्त, हरिओम, मनीष, प्रेमकुमार, राजिन्दर, मदन शर्मा, मोहन कुमार, प्रवीण, दलीप, रोहताश इत्यादि लोग मौजूद थे।
Aluminium scrap secondary processing Scrap aluminum transportation Scrap metal collection center
purchase lasuna for sale – buy generic diarex over the counter himcolin cheap