सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – झज्जर के गांव पाटौधा में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के एक प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में अंहकारी बोल सुनने को मिले है। बाग लगाओ अभियान के इस गांव में प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम था। इसी दौरान कृषि मंत्री धनखड़ क्षेत्र के दूसरी पार्टियों से भाजपा में शामिल होने के लिए आए युवाओं को उनके गले में फटका पहना रहे थे।
पार्टी में युवाओं को शामिल कराने के दौरान अपने चुटकीले अंदाज में अपनी बात तो कृषि मंत्री ने युवाओं के बीच हमारी सरकार होने की बात कहते हुए शुरू की, लेकिन उसके तुरन्त बाद ही मंत्री महोदय को वहीं शायराना अंदाज शुरू हो गया जिसके लिए वह पहले भी काफी चर्चाओं में रहे है। इस दौरान युवाओं को फटका पहनाते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि चिंता ना करे मैं ही सरकार हूं और मैं ही सरकारी।
इतना हीं नहीं उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि जो लोग पार्टी में शामिल हुए है उनकी सीधी एंट्री स्टेज पर होनी चाहिए। किसी को भी बीच में रोकने की जरूरत नहीं है। वैसे तो यह कार्यक्रम प्रदेशस्तरीय था। इसके लिए विभाग की तरफ से काफी रूपया में पानी की तरह से बहाया गया था। लेकिन जब हाजरी की बात आई तो यह हाजरी अंकों में गिनी जाने वाली थी।
काफी संख्या में कुर्सियां खाली थी। इतना ही नहीं जिस गांव में कार्यक्रम था उसी गांव के अधिकांश लोगों ने कार्यक्रम से दूरियां बना रखी थी। मंत्री जी ने भी अपने भाषण के दौरान कहा कि पाटौधी को हरियाणा में खूब मशहूर है, लेकिन पाटौधा कहीं नहीं सुनाई देता था इसलिए उन्होंने यहां कार्यक्रम ही इसलिए रखा है ताकि पाटौधा की थी पहचान बन सके।
Scrap metal reclamation yard Ferrous waste remolding Iron reprocessing center
Ferrous material recovery center, Iron scrap recycling services, Metal waste scrapyard
Aluminum scrap alloy Aluminum scrap processing equipment Scrap metal disposal center
Scrap metal industry standards Ferrous material safety procedures Iron recycling and reclaiming
Ferrous metal recycling, Iron and steel recycling and reclamation, Metal waste repackaging
order lasuna – diarex buy online buy himcolin online