सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय कॉलेज में वातावरण शुद्धि व कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में जानकारी देने हेतु एनएसएस विभाग के प्रभारी प्रो. जयपाल आर्य के निर्देशन में हवन यज्ञ व 22 मार्च के जनता कफ्र्यू बारे शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. संतरो लांबा ने एनएसएस विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा घी तथा हवन सामग्री के जलने से वातावरण में शुद्धता आती है, जिससे अनावश्यक वायरस समाप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च के जनता कफ्र्यू के बारे अवगत करवाया तथा अपने आस-पड़ोस में जागृति पैदा करने व स्वयं इसका अनुसरण करने की शपथ दिलवाई। प्रो.जयपाल ने भी अपने संबोधन में कहा कि पर्याप्त सावधानी बरतने, आवश्यकतानुसार मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करने तथा आत्म नियंत्रण रखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचे जाने पर कोरोना वायरस के चक्कर को तोड़ा जा सकता है। इस अवसर पर एनएसएस के विद्यार्थी तथा प्रो. उषा शर्मा, पूजा गुप्ता, जगबीर दूहन आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
Global aluminum scrap demand Scrap aluminium ecological impact Scrap metal recovery operations