सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- सीआरएसयू जीन्द में 5वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केएम राजकीय महाविद्यालय के खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। शारीरिक शिक्षा के प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में बीए तृतीय वर्ष के बलिन्द्र ने ऊंची कूद में पहला स्थान, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में दूसरा, 4 गुणा 400 मी. व 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इसके अतिरिक्त खिलाड़ी विजय ने 4 गुणा 100 मीटर रिले में दूसरा, 800 मीटर में तीसरा व 4 गुणा 400 मी. रिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रवि कुमार ने 4 गुणा 400 मी. मे तीसरा व 4 गुणा 100 रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रवीण ने 4 गुणा 400 मी.में तीसरा व 4 गुणा 100 रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा. रणवीर कौशल ने बधाई देते हुए उन्हें इसी तरह आगे बढ़कर कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. राजेश सैनी, लाल सिंह, डा. संतरो लांबा, रघबीर सिंहमार, शीशपाल बेदी, पलविन्द्र सिंह ने बधाई दी।
Aluminium scrap market intelligence Aluminium recycling industry insight Scrap metal reclamation and reutilization services
Aluminium recycling processes Aluminum scrap material testing Metal reprocessing and recycling