सत्यखबर, नरवाना :-
केएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बॉक्सिंग खिलाड़ी का प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर महाविद्यालय पहुंचने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार व प्रशिक्षक वेदप्रकाश ने संयुक्त रूप से बताया कि बीए प्रथम वर्ष के छात्र सुमित कुंडू ने गत 8-15 मार्च तक यूरोप के लिथुआनिया में आयोजित 15वीं अंतर्राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता भाग लेते हुए कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि सुमित कुंडू ने यह कांस्य पदक 69 किलोग्राम भारवर्ग मेें खेलते हुए प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले फरवरी में गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता था और इसी ट्रायल के आधार पर सुमित कुंडू का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। प्राचार्या डा. संतरो लांबा ने कहा यह केवल महाविद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे नरवाना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। खिलाड़ी सुमित ने कहा कि उसका सपना एशियाई व ओलंपिक खेलों में भाग लेकर देश के लिए स्वर्ण पदक लाना है। इस अवसर पर प्रोफेसर शीशपाल बेदी, शीला, राजेश श्योकंद, सुरेन्द्र सिंह व जगबीर दूहन आदि उपस्थित रहे।
Aluminum scrap prices Eco-conscious aluminium recycling Metal waste regeneration
lasuna pills – where can i buy diarex himcolin buy online