सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
केएम राजकीय कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तीन दिवसीय रक्षाबंधन समारोह की अंतिम कड़ी मेें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों को महिलाओं की रक्षा, सुरक्षा एवं अधिकारों के संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर कर महिलाओं के प्रति सकरात्मक माहौल बनाने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार, जिला खेल अधिकारी के सहयोग से स्वयंसिद्ध नामक इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। समारोह में संकल्प सूत्रबंधन का भी आयोजन किया गया। जिसमेंं विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राचार्य व स्टाफ के सदस्यों ने वट वृक्ष पर महिलाओं की रक्षा एंव सुरक्षा का संकल्प लेते हुए संकल्प सुत्र बांधे। इस मौके पर राजेश सैनी, संतरो लांबा, लालसिंह, जीवन बक्शी, मीनू सिंह, शीला, नरेश पराशर, सुभाष शर्मा आदि स्टाफ मौजूद था।
Scrap metal processing equipment Ferrous material contracts Iron scrap utilization
Ferrous material employee safety, Iron scrap export procedures, Scrap metal testing
Aluminium coil recycling Scrap aluminium utilization Scrap metal pricing models