सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार केएम राजकीय कॅलेज में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सशक्त नारी-सशक्त हरियाणा विषय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं नारी सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक विषयों पर भाषण, कविता एवं गीतों के माध्यम से सारगर्भित विचार व्यक्त किये। छात्रा सोनिया ने रागनी, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, बेटी के साधन कोन्या, के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. संतरों लांबा, प्रो. जयपाल आर्य, राजेश सैनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने सामाजिक कुरीतियों के प्रति विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करते हुए समानता का संदेश दिया एवं विश्वास दिलाया कि छात्राओं के लिए कॉलेज में सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने सशक्त नारी-सशक्त हरियाणा विषय पर प्रतिभागियों एवं छात्राओं को बेटियों की सुरक्षा को लेकर शपथ दिलवाई। महिला सशक्तिकरण के नारों को बुलन्द करते हुए जनचेतना रैली निकाली गई, जिसको प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने हरी झण्डी देकर रवाना किया।
Scrap metal redistribution Ferrous metal recycling and recovery Iron and steel reclaiming facility
Ferrous material facility maintenance, Iron scrap disassembly, Scrap metal industry standards
Aluminum scrap sorting and separation Aluminium reclamation Metal salvage