सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)
:- हाउसिंग बोर्ड स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जो सन् 1885 अपनी स्थापना के समय से लेकर आज तक अपने कार्यों के द्वारा आज एक आधुनिक भारत वर्ष की तस्वीर हमारे सामने हैं साथ ही अपने अंदर एक गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए हैं।
आज के दिन हम सभी कांग्रेसी समर्थक एवं अन्य का भी यह दायित्व बनता है कि इस अवसर पर हम अपने महान नेता और महापुरुषों के त्याग, इमानदारी, बलिदान स्वरूप खड़े किए गए इस महान संगठन के बारे में जानने का प्रयास करें और इस संगठन के आदर्श विचारधारा, श्रमिक सिद्धांत एवं उत्कृष्ट संस्कृति के साथ चलकर कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाने की शपथ लें तथा राष्ट्र और समाज में इस विचारधारा को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के कार्य निरंतर करते रहें। युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने कहा कि आज के दिन सभी पदाधिकारियों ने घर-घर कांग्रेस का झंड़ा लगाने की शपथ ली। इस अवसर पर युवा हल्का अध्यक्ष डॉ. मनोज नैन, राजपाल बनवाला, संजीव धमतान, बृछभान, डॉ. शमशेर नैऩ, धोला नैन, राजेश नैन, सुरेंद्र नैन, जितेंद्र, निर्मला बेनीवाल, शीला, कश्मीर, धर्मा, सुनील, महिंद्र व अशोक आदि उपस्थित रहे।
Metal recycling salvage Ferrous material recycling traceability systems Iron scrap reclaiming center
Ferrous material research and development, Iron waste handling, Scrap metal refabrication
Aluminium scrap recycling rates Scrap aluminium repurposing innovation Metal recycling depot