सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित उन्नत भारत अभियान के तहत केएम राजकीय महाविद्यालय ने 5 गांवों फरैण कलां, अमरगढ़, काब्रछा, झील, सुदकैन कलां को गोद लिया है। इसके तहत इन गांव में जाकर गांव को उन्नत बनाने एवं गांव के विकास के तरीके बताए जाएंगे और ग्रामीणों से गांव की समस्या सुनकर उन समस्याओं के आधार पर आंकड़े तैयार किए जाएंगे ताकि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित नीति बना सके और गांव का उचित विकास हो सके।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत रसायन विज्ञान के प्राध्यापक आर्य जयपाल देशवाल ने गांव फरैण कलां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आप भी अपने गांव के विकास में योगदान दे सकते हो और अपने अभिभावकोंं व ग्रामीणों में जागृति लाने का काम कर सकते हो। उन्होंने अपने चरित्र का निर्माण करो और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दो, पर्यावरण की रक्षा, वृक्षारोपण, महिला सशक्तीकरण आदि अनेक विषयों को समझाते हुए बताया कि इस प्रकार इन बातों को, सुझावों को, तरीकों को अपनाकर गांव का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। इस मौके पर सरपंच सत्यवान शर्मा, समीर, अजय, आर्य सुनील सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
Copper scrap quality assurance Secondary copper sourcing Scrap metal supply chain
Copper cable scrap processing, Scrap metal reclaiming yard services, Copper recycling solutions provider
buy lasuna medication – buy lasuna tablets brand himcolin