सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – सामुदायिक स्वास्थय केंद्र तरावड़ी में कैंसर से बचाव के प्रति जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एस.एम.ओ. एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अंजू ने की। इस दौरान अस्पताल के सभी स्टाफ सदस्यों ने कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक किया। संबोधित करते हुए डा. अंजू ने लोगों एवं मरीजों को विभिन्न प्रकार के कैंसर के लक्षण, कारण व बचाव के विषय के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा दंत चिकित्सक डा. शालू ने मुंह के कैंसर के कारण, पहचान व बचाव के बारे में सभी को जागरूक किया।
डा. अंजू ने जानकारी दी कि अस्पताल तरावड़ी में कई टैस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर से बचाव के लिए चिकित्सकों की सलाह लेना बहुत जरूरी है। जितनी जल्दी कैंसर के लक्षणों का पता लगेगा, उसका ईलाज भी उतना जल्दी ही संभव है। उन्होंने कहा कि जब कैंसर के लक्षणों का पता चलता है कि बचाव के लिए सबसे पहले सलाह लेना जरूरी है। डा. अंजू ने कहा कि लाईफस्टाईल को नियमित करके कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने अन्य कैंसर के बारे में महिलाओं को विशेष रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर कुन्ता रानी, मनीषा, सुमन के अलावा कई ए.एन.एम. एवं आशा वर्कर मौजूद रही।
Recycling aluminium circular economy Scrap aluminium inspection processes Metal waste reclamation and recycling
Metal waste recovery and repurposing Ferrous material environmental compliance Iron recovery plant
Ferrous material supplier relationships, Iron and steel reuse, Metal waste reconstruction