सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – बीजेपी नेता सुरेश गर्ग नौच का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे भाजपा के नेता है आरएसएस के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो व्हाट्सअप ग्रुप्स में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन चार लोग खड़े आपस में बातें कर रहे हैं जिसमे सुरेश गर्ग बोलते हुए आरएसएस के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते दिख रहे हैं। सुरेश गर्ग नोच बीजेपी के व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक हैं।
कैथल में बीजेपी नेता सुरेश गर्ग (प्रदेश सह-संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ) एक वीडियो वायरल को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कैथल विधानसभा से बीजेपी के प्रमुख दावेदार माने जाने वाले नेता सुरेश नोच को आरएसएस को गालियां देते हुए देखा और सुना जा सकता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के कैथल दौरे के दौरान सबसे ज्यादा होर्डिंग और बैनर लगे हुए थे। इसको देखकर लगता है कि बीजेपी के ये नेता जो टिकट की दौड़ में है उनकी कथनी और करनी में काफी फर्क है। और टिकट हथियाने के लिए कुछ भी कर सकते है चाहे किसी भी दल में जाना पड़े ।
बीजेपी के तत्कालीन नेता पूर्व में इतिहास इस प्रकार रहा है ये पहले बीएसपी से चुनाव लड़ा था और हार कर बीजेपी की शरण ली थी और टिकट के लिए पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के साथ भी घूमते रहे है । वो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो पहली बार वायरल हुआ है। अब देखते है भाजपा इस पर कार्यवाही करती हैया नहीं।
आजकल अलग अलग दलों से बीजेपी में आने का सिलसिला जोरो पर है और ऐसे नेताओं को बीजेपी टिकट देती है तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का 75 पार का सपना शायद ही साकार हो पाए। और अगर साकार हो भी गया तो भर्ष्टाचार पर अंकुश लगाने का सरकार का सपना भी शायद ही सफल हो पाए।
इस पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए हरियाणा सरकार एक और सुधार कमेटी के प्रोजेक्ट डारेक्टर रोकी मित्तल ने इसकी निंदा की है और कार्यवाही की माँगा की है। इस पर कैथल भाजपा के जिला अध्यक्षअशोक गुज्जर ने आरएसएस पर ऐसी टिप्पणी अशोभनीय बताया।
Metal recycling and repurposing Ferrous metal exports Scrap iron storage
Ferrous waste remolding, Iron and steel recycling and reclamation, Scrap metal market intelligence
Aluminium scrap exports Aluminium scrap recycling services Metal export compliance
Scrap metal drop-off Ferrous material assessment Iron scrap reclamation
Ferrous waste management company, Iron scrap cleaning, Metal reclaiming and reuse