उन्होंने अब तक लगभग 15 लाख रुपए नकली 500 के नोट छापे हैं
पिछले 6 महीने से शुरू किया था काम
सत्यखबर कैथल (विपिन शर्मा) – पुलिस ने छह व्यक्तियों को कथित रूप से 5 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करके नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करने का किया है। कैथल के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने सीआईए वन में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया सीआईए-1 की टीम खुराना रोड पर गश्त पर थी तभी मोटरसाइकिल सवार विजय को रुकवाया तो जांच करने पर चोरी का होना पाया गया और तलाशी के दौरान 500-500 के 40 नकली नोट बरामद हुए और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने साथी दिनेश, संजय, अनिल, जसबीर और सुखविंदर का इस मामले में स्लिंप्त होना बताया। जिनको पुलिस ने उनके रिहायशी ठिकानों से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने अब तक लगभग 15 लाख रुपए नकली 500 के नोट छापे हैं जिसमें से 5 लाख की हमने रिकवरी कर ली है बाकी नोट की रिकवरी करनी बाकी है और साथ में जिस मशीन से यह लोग नोट छापते थे उसको भी रिकवर करना बाकी है उन्होंने आगे बताया कि यह लोग अच्छी क्वालिटी के नोट नहीं छापते थे इसलिए यह असली नोटों के साथ कुछ अपने नकली नोट मिक्स करके चलाते थे इन बदमाशों की शिक्षा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं इन्होंने नोट कहां कहां चलाई हैं कितना इनका सर्कल है यह तफ्तीश के बाद बताया जाएगा प्राथमिक जानकारी के अनुसार इन्होंने पिछले 6 महीने से ही काम शुरू किया था और धीरे-धीरे यह अपने मिशन में कामयाब हो रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए इससे दो फायदे हुए एक तो चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ और दूसरा जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कठवाड निवासी विजयपाल, क्योड़क निवासी दिनेश और अनिल, रसूलपुर मंडी निवासी सुखविंदर,जसवंती निवासी संजय, मलिकपुर निवासी जसबीर के रूप में हुई है। सभी कैथल जिले के रहने वाले हैं।
Aluminum recycling operations Aluminum scrap remelting Efficient metal shredding